बगहा एक प्रखंड के सभी सरपंचों के साथ हुई एक बैठक संपन्न।

बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के सभी सरपंचों की मंगलवार को कोट माई स्थान परिसर चौतरवा में बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता पतिलार पंचायत के सरपंच पति जगरनाथ यादव व संचालन टेसरहिया बथवारिया के सरपंच पति मुस्तफा गद्दी ने किया। बैठक में वर्तमान परिवेश में सरपंचों के अधिकार व कार्यों की समीक्षा की गई।विभिन्न मुद्दों पर चर्चाओं के बाद निर्णय लिया गया कि सरकार ग्राम कचहरी को सशक्त बनाने की पहल करें।तमाम घोषणाओं के बावजूद सरकार ग्राम पंचायतों के अधिकार क्षेत्र को नहीं बढ़ा रही है। पंचायती राज अधिनियम को सही रूप में लागू नही कर पा रही है।ग्राम कचहरी आज भी संसाधनों की कमी से जूझ रही है।कचहरी संचालित करने के लिए भवन नहीं है।कचहरी की नोटिस तामील कराने के लिए संदेशवाहक नहीं है।सभी पंचायतों में न्यायमित्र व ग्राम कचहरी सचिव नहीं रहने से कई प्रकार की परेशानियां उठानी पड़ती है। पिछले सत्र का बकाया भुगतान करे। वही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि अगले अप्रैल माह तक सरकार उनकी मांगों को पूरी नहीं करती है ,तो प्रखंड स्तर से सामूहिक इस्तीफा देने को बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *