बेतिया/मैनाटांड। होली और शब ए बरात को लेकर मंगलवार को मैनाटांड थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने की। थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली और शब ए बरात शांति सौहार्द और भाईचारे के साथ सभी लोग त्योहार को मनाएं। उन्होंने कहा कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि हुड़दंगीयो पर पुलिस की पैनी नजर है। बैठक में बीडीओ पंकज कुमार, सीओ राजीव रंजन, पुलिस निरीक्षक सतीश चंद्र माधव,पुअनि सुशील कुमार सिंह, सप्लाई मुखिया प्रतिनिधि यशवंत यादव,मैनाटांड मुखिया हमीदा पासवान, मोहम्मद निजामुद्दीन, नगेंद्र प्रसाद वीरेंद्र प्रसाद सूरज प्रसाद आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।