बेतिया/नौतन। पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों देशी विदेशी शराब के साथ पांच धंधेबाजो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए धंधेबाजो मे धूमनगर गांव के सुरेंद्र राम ,भीम यादव परसौनी के मदन यादव , जीवनलाल कुमार व शिवराजपुर के चंद्रिका मुखिया शामिल हैं । थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया विशेष छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने नौतन हाई स्कूल के पास से एक बाइक से 96 पीस एटीएम फ्रूटी व धूमनगर से 8 लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाजो को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद मामले में कांड अंकित कर पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।