बेतिया/बगहा। बगहा बेतिया एन एच 727 मुख्य पथ में मंगलवार को चौतरवा के समीप सिरौना गांव के पास दो बाइक के आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक चालक जख्मी हो गए। बताते हैं कि अहिरवलीया गांव निवासी सुरेंद्र पांडेय बगहा की ओर व इंगलिश पंचायत के जैनी टोला गांव निवासी भूपेंद्र गिरि बगहा से आ रहे थे।रास्ते में सिरैना गांव के पास संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई।जिसमें सुरेंद्र पांडेय को गंभीर चोट आई। ग्रामीणों ने दोनों जख्मी लोगों को प्राथमिक सहायता देने के बाद उनके परिजनों को बुलावा भेजा। स्वजनों ने इलाज के लिए बगहा ले गए।