बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना पुलिस सशस्त्र बल के साथ मंगलवार को क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में फ्लैग मार्च निकाला। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में आगामी होली व सबेबराट को ले फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च क्षेत्र के राय बारी महुअवा , सिसवा वसंतपुर, हरदी नदवा, बसवारिया, लगुनाहा चौतरवा, पतिलार व रतवल समेत दर्जनभर गांव में गए। लोगों को संदेश दिया गया कि दोनों संप्रदाय के लोग एक ही दिन 18 मार्च को दिन में होली खेलें व रात में सबेबरात का त्योहार मनाएं।एक दूसरे के खुशियों में शामिल हों।परंतु अश्लील गाना बजाने पर प्रतिबंध जारी हैं।समाज विरोधी कार्य करने वालों के विरुद्ध कानूनी कारवाई की जाएगी।