बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के इंगालिशिया पंचायत में सोमवार को की गई छापेमारी में एक कुर्की वारंटी को गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि उक्त गांव निवासी संजय गिरि को गिरफ्तार किया गया।उसके विरुद्ध एडीजे बेतिया द्वारा एस टी आर नंबर 524/16 के तहत कुर्की वारंट निर्गत था।गिरफ्तार वारंटी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेजा गया।