बेतिया/लौरिया। पश्चिम चंपारण, राजद की ओर से एमएलसी के उम्मीदवार इंजीनियर सौरभ कुमार के नामांकन में शामिल होने के लिए आ रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समर्थन और स्वागत में लौरिया से करीब 5 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। उक्त बातें रविवार को राजद की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी ने कही। श्री तिवारी ने कहा कि राजद समर्थित प्रत्याशी इंजीनियर सौरभ कुमार को एमएलसी में जिताने के लिए सभी नेता और कार्यकर्ता ईमानदारीपूर्वक जिला के सभी जनप्रतिनिधियों के घर घर जाकर उनसे वोट मांगें। उन्होंने कहा कि हमारे प्रिय नेता तेजस्वी यादव बेतिया सोमवार को पहुंच रहे हैं। उनके सम्मान व सभा में अधिक से अधिक कार्यकर्ता लौरिया से शामिल होंगे। उनके सभा में यहां से करीब पांच हजार से भी अधिक राजद के सिपाही मौजूद रहेंगे। बैठक में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, युवा राजद अध्यक्ष उमेश यादव, वरीय नेता रंभू यादव, प्रभू यादव, अमन मिश्रा, शशि शेखर, रितेश कुमार, अनवर गफूर, मैनुद्दीन, राजेश सिंह, सुदामा साह, दिनेश तिवारी, सूर्यनारायण राय, राजकरण पासवान सहित सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।