मैनाटांड़। इनरवा पुलिस और इनरवा एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई पीलर संख्या 419 के समिप से 20 किलो गांजा एक बाइक के साथ एक तस्कर को धर दबोचा गया है। इंस्पेक्टर राकेश मणि ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की नेपाल से मादक पदार्थ की खेप लेकर एक संदिग्ध भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है। जवानों के एर्लट रहने को कहा गया। तभी नेपाल से एक संदीग्ध को आते देखा गया जवानों ने उसे रोककर सघन तलाशी देने लगे तलाशी के दौरान बाइक की डिक्की में छुपा कर रखा गया 20 किलो गांजा बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि तस्कर की पहचान मैनाटांड थाना के रमपुरवा गांव के सुदीप प्रसाद का पुत्र रोहित कुमार बताया जाता है। जो कि इनरवा पुलिस को हैंड ओवर कर दिया गया। इधर थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उक्त तस्कर को जेल भेज दिया गया है।