बेतिया/भितहा। भितहा प्रखंड अंतर्गत रविवार को पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अजय नगर रेणहा के प्रांगण में प्रखंड के सभी वार्ड सदस्यों की बैठक की गई। जिसमें उपस्थित वार्ड सदस्यों के द्वारा प्रखंड वार्ड सदस्य संघ का गठन किया गया। जिसमें वार्ड उपस्थित सदस्यो ने सर्वसम्मति से सुमन देवी पति मुकेश गौड़ को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया वही उपाध्यक्ष पद के लिए हदीशन नेशा पुत्र मंजर इमाम को चुना गया तथा सचिव पद के लिए सुमन देवी पति मृत्युंजय राय को चुना गया। इसके अलावा संघ के और सदस्यों का भी चुनाव किया गया। जिस में उपस्थित सभी वार्ड सदस्यों ने अपनी सहमति जताई। वही निर्वाचित संघ के सभी पदाधिकारियों ने कहा कि वार्ड सदस्यों के द्वारा जो हम लोगो जिम्मेवारी सौंपी गई है हम लोग उसका बखुबी से पालन करेंगे। वार्ड सदस्यों की जो भी समस्या आएगी पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला तक हम लोग पहुंचाएंगे। बैठक में यह निर्णय किया गया कि संघ की बैठक हर माह में कराई जाएगी और विभिन्न पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा भी होगी। साथ ही साथ वार्ड सदस्यों पर आने वाले समस्याओं को भी संघ के बैठक में रखा जाएगा।