बीरगंज से जिला संवाददाता श्यामसुंदर गिरी की रिपोर्ट
बीरगंज। पर्सा जिला के बीरगंज में नेपाली कांग्रेस के जिला कार्यसमिति प्रमाण पत्र वितरण तथा पदस्थापन कार्यक्रम में पोखरिया नगर पालिका के मेयर दीपनारायण रौनियार उर्फ मंटू ने नेपाली कांग्रेस की सदस्यता आज गुरुवार के दिन ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र बहादुर केसी ने किया। मुख्य अतिथि नेपाल राष्ट्र के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा थे। बता दें कि दीपनारायण रौनियार पहले नेपाली जनता पार्टी से पोखरिया नगर पालिका से चुनाव जीतकर मेयर बने थे। दीपनारायण रौनियार उर्फ मंटू युवा कर्मठ राजनीतिज्ञ है। मौके पर उपस्थित नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा ने दीपनारायण रौनियार उर्फ मंटू को फूल की माला पहनाकर तथा पार्टी की सभ्यता का प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया। प्रधानमंत्री श्री देउवा ने कहा कि पार्टी को ऐसे ही कुशल युवाओं की आवश्यकता है जो देश हित के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने में पीछे नहीं हटते। कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य रमेश रिजाल अजय चौरसिया पूर्व केंद्रीय सदस्य सुरेंद्र चौधरी जिला सभापति जनार्दन सिंह पूर्व जिला सभापति अजय द्विवेदी नेता अनिल रुंगटा मधेश प्रदेश के खाने पानी तथा ऊर्जा विकास मंत्री ओम प्रकाश शर्मा सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।