सुनील गिरी की रिपोर्ट
मैनाटांड। प्रखंड क्षेत्र में तिथिवार आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों से राशन कार्ड से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे। राशन कार्ड में संशोधन किया जाएगा जैसे नाम जोड़ना, हटाना, प्रत्यारोपण एवं सुधार करने के लिए प्रपत्र ख लिया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी नरकटियागंज के पत्रांक 203 दिनांक 7 मार्च 2022 के आलोक में तिथियां निर्धारित की गई हैं। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आईटी सहायक अमित भूषण को इस कार्य का जिम्मा सौंपा गया है। वही आईटी सहायक अमित भूषण ने बताया कि 23 मार्च से लेकर 11 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे जिन की तिथियां निम्न प्रकार से हैं:
23 मार्च डमरापुर
24 मार्च रामपुर
25 मार्च चौहट्टा
26 मार्च भंगहा
28 मार्च बारवा
29 मार्च इनारवा
30 मार्च सकरौल
31 मार्च पिडारी
1 अप्रैल पुरैनिया
2 अप्रैल बस्ठा
4 अप्रैल मैनाटांड़
5 अप्रैल टोला चपरिया
6 अप्रैल सुखलही
7 अप्रैल महुआ-सगरौवा
8 अप्रैल लक्ष्मीपुर
11 अप्रैल मधुरी
आईटी सहायक अमित भूषण ने बताया कि इन तिथियों को उस पंचायत के लोग अपने राशन कार्ड से संबंधित आवेदन आरटीपीएस काउंटर पर जमा कर सकते हैं। आईटी सहायक ने बताया कि नया राशन कार्ड बनाने के लिए लोगों को खुद से ऑनलाइन आवेदन करना होगा नया राशन कार्ड बनाने के लिए काउंटर पर फॉर्म जमा नहीं किया जाएगा।