बेतिया/नरकटियागंज। अनुमंडल अंतर्गत राजाराम स्टेडियम साठी में शनिवार को चैंपियन ट्रॉफी 2022 का उद्घाटन भेड़िहारवा पंचायत के मुखिया अभिजीत उर्फ सन्नी दुबे एवं सोमगढ़ मुखिया धीरेन्द्र उर्फ धीरू सिंह जमादार भूपेश सिंह,डॉ अफरोज अहमद,अब्दुल कुद्दुस के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस खेल का आयोजन भेड़िहारवा पंचायत के बेलवा क्रिकेट टीम के द्वारा किया गया है। इस संदर्भ में आयोजक कमिटी के अध्यक्ष सन्नी दुबे व सरपंच नजरें आलम ने बताया कि यह मैच 20-20 ओवर का होगा। टूर्नामेंट के पहले दिन प्रथम पारी का मैच संदीप इलेवन चनपटिया और एंटी इलेवन भसुरारी के बीच खेला गया। खेल की शुरुवात राष्ट्रगान के बाद टॉस कर किया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चनपटिया की टीम ने 237 रन का लक्ष्य अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को दिया। मैच का समापन 26 फरवरी को किया जाएगा। इस मैच में चम्पारण के नामी गिरामी क्रिकेट टीम भाग ले रही है। मौके पर आयोजक कमिटी के अब्दुल कुद्दुस,भाजपा नेता पवन वर्मा,अब्दुलरहमान, रौनक हुसैन,वसिर अहमद,खुर्शेद आलम,महमद आलम,अबूलैस तथा एम्पायर शादिक नेहाल, बदरे आलम, कमेंटेटर आजाद ,नसीम,स्कोरर, नजिउल्लाह के साथ सैकड़ो की सँख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।