बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा व बथवरिया थाना के बीच हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया है जिसको इलाज हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में चौतरवा थाना की पुलिस ने घायल व्यक्ति को भेज दिया है। घायल व्यक्ति की पहचान हरदिया सेनुरवा वार्ड संख्या 13 निवासी शेखर चौबे पिता संतोष कुमार चौबे के रूप में की गई है। घायल व्यक्ति को चौतरवा थाना की पुलिस ने घटनास्थल से अपने साथ बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है। मौके पर पहुचे चौतरवा थाना के एस आई दुलाल चंद्र राम ने बताया कि घायल व्यक्ति के पास से एक मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर 22 एभी 4262 बरामद किया गया है घायल की स्थिति नाजुक है। जिसे बगहा इलाज हेतु भेजा गया है।