बेतिया/मैनाटांड। मानपुर पुलिस ने जमीनी विवाद में हुए मारपीट में पुरैनिया निवासी यादव लाल पटेल एवं गुड्डू पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। ज्ञात हो कि मानपुर थाने में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में शोभा देवी ने 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वही शराब पीकर हंगामा करने के आरोपी जिगना निवासी विनोद साह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ज्ञात हो कि विनोद साह पर पुलिस पर हमला करने का नामजद अभियुक्त था। वही कांड संख्या 115/21 शराब कांड में फरार चल रहे अजय उरांव एवं संजय उरांव को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मानपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।