बेतिया/मैनाटांड। शनिवार को पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शराब पीकर गांव में ही हंगामा करने के आरोप में पुरुषोत्तमपुर थाना की गश्ती टीम ने थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी वकील पासवान के पुत्र विकास कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उपरोक्त बातों की जानकारी थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने दी।