बेतिया/मैनाटांड। भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 47 वीं बटालियन के इनरवा बीओपी के जवानों ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके पास से 115 बोतल नेपाली शराब तथा एक बाइक जब्त की गयी है। इंस्पेक्टर राकेश मणिपाल ने बताया कि तस्कर इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव निवासी परशुराम महतो नेपाल से शराब लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था जहां इंडो- नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या 419 के समीप गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर तथा जब्त शराब व बाइक को आगे की कार्रवाई के लिए इनरवा पुलिस को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि एसएसबी के लिखित आवेदन पर कांड दर्ज कर कारोबारी को जेल भेज दिया गया है।