बेतिया/मैनाटांड। बरात से लौटने के क्रम सडक हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान नेपाल के मदन सहनी का पुत्र श्याम बाबू सहनी (20) बताया जाता है। बताया जाता है कि उक्त युवक मथुरा के बौद्ध बारवा से बारात होकर नेपाल अपने घर लौट रहा था तभी मैनाटांड चिमनी मोड के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया जहां उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।