गूओल्डेन कार्ड की होंगी परेशांनीया दूर।

बेतिया/बगहा। बगहा-1 प्रखंड के इंगलीशिया पंचायत के धर्मकता में आयुष्मान भारत योजना कार्डधारकों, छुटे हुये व्यक्तियों का प्रखंड स्तरीय बहुहित भागियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र से आये उपस्थित योजना के लाभार्थियों ने जहां गोल्डेन कार्ड निर्माण के कठिनाइयों को रखा, वहीं गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले योजना से वंचित व्यक्तियों ने सरकार व विभाग से उनका नाम योजना में जोड़ने की अपील की । स्वयं सेवी संस्था फकीराना सिस्टर्स सोसाइटी के प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार ने योजना के महत्व एवं लाभों की वृहत जानकारी देते हुए सभी पीएम पत्र प्राप्त योजना के लाभुको को गोल्डेन कार्ड बनवाने हेतु उपस्थित सभी प्रतिभागियों से सहयोग की अपील की। इस दौरान उपस्थित आशा कार्यकर्ता मुन्नी देवी ने बताया कि अस्पताल से जितने भी पीएम पत्र मिला सभी आशा द्वारा संबंधित लाभार्थी के घर पहुंचा कर कार्ड बनवाने की बात बताई गई। साथ हीं किसी मरीज को जब भी हमारे मदद की जरूरत होती है , वे सभी पुरा सहयोग करते हैं।बैठक में जो भी समस्याएं आएंगी, उसे विभाग को अवगत करायेंगे। उनसे से जितना सहयोग होगा समुदाय के लिए करेंगे । मौके पर आशा कार्यकर्ता हेवन्ती देवी, रीता देवी, अर्चना देवी, ग्रामीण औरंगजेब आलम, जीवती देवी, हिराला पासवान, अजय यादव, धनेश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता अच्छेलाल राम, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *