बेतिया/चनपटिया। कुमारबाग़ ओपी थाना क्षेत्र के महना-लोहियरिया मार्ग पर बिसुनपुरवा मंदिर के समीप बलथर से बारात कर वापस घर लौट रहे एक व्यक्ति का हथियार के बल पर मोबाईल व पैसा लूटकर भाग रहे दो लुटेरा को ओपी पुलिस ने पकड़ा है। ओपी प्रभारी अनुज कुमार पाण्डेय ने बताया कि पकड़े गए दोनों लुटेरों को जेल भेज दिया गया है। उनकी पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के महना निवासी कुंदन कुमार पाण्डेय व चौबेटोला निवासी बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है की देर रात सिरिसिया ओपी क्षेत्र के एकरहिया निवासी अमित कुमार दुबे बलथर से बारात में शामिल होकर घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान कुमारबाग़ ओपी क्षेत्र के बिशुनपुरवा मंदिर के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर मोबाईल व 11 हजार रुपया छीनकर भागने लगा। तभी वहां खड़े कुछ लोगों ने शोर मचाया और दौड़ाकर एक युवक को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसके निशानदेही पर एक और युवक को पकड़ा गया। पुलिस ने आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।