बेतिया/बगहा। दो गांव के बीच बने पुलिया का पहुंच पथ गड्ढे में तब्दील होने से आवागमन बिलकुल ठप हो गया है।दो पंचायतों क्रमशः बसवरिया व चौतरवा लगुनाहा पंचायत के पूर्वी लगुनाहा व अहिरवालिया के बीच पिछले बरसात के माह में बड़ा गड्ढा बन गया । जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया।बरसात के बाद पंचायत चुनाव घोषित हो जाने के कारण सभी कार्य बंद हो गए।बरसात बीतने के बाद गड्ढा का पानी सूखने के बाद दो पहिया वाहन साईकिल व बाइक आदि के साथ पैदल आने जाने वालों के लिए तो मार्ग पर आवागमन शुरू हो गया। परंतु बैल गाड़ी ट्रैक्टर व अन्य चार पहिया वाले वाहनों का आना जाना ठप रहा। दो सप्ताह पूर्व बे मौसम बरसात ने सड़क के टूटे उक्त भाग पर जल जमाव के कारण आवा गमन पुनः बाधित हो गया। इस बाबत बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन कुमार तिवारी व लगुनाहा चौतरवा पंचायत के मुखिया शैल देवी ने बताया कि आगामी योजना के तहत उक्त कार्य को प्रधानता के तौर पर निर्माण कराया जाएगा।