बेतिया/चनपटिया। अंचल कार्यालय कर्मियों के कमी का दंश झेल रहा है। कर्मियों के अभाव में कार्य निष्पादन प्रभावित हो रहा है। राजस्व कर्मचारी के नही रहने के कारण दाखिल खारिज,जाति, आय ,निवास समेत तमाम तरह के कार्य ठप पड़े हुए हैं। एक लिपिक, एक प्रधान सहायक, दो अमीन व एक अंचल निरीक्षक के भरोसे ही कार्यालय चल रहा है। एक राजस्व कर्मचारी कार्यरत है, वो भी बीमारी से ग्रस्त होकर अवकाश पर हैं। जिसकारण राजस्व कार्य सहित दाखिल खारिज, आय, जाति, निवास व एलपीसी आदि कार्यों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है। इधर आम लोग कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चनपटिया अंचल में पड़ने वाले 24 पंचायत व एक नगर पंचायत में कुल 25 राजस्व कर्मचारियों की आवश्यकता है।बावजूद इसके बिभागीय उदासीनता के कारण वर्तमान में एक भी कर्मचारी नही है।ऐसे में आम लोगों के जनसमस्याओं का निबटारा किस तरह से होता होगा, शायद इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। बिभागीय उदासीनता के कारण हजारो की संख्या में आवेदन लंबित है।
चनपटिया अंचल कार्यालय के मासिक रिपोर्ट के अनुसार वित्तिय वर्ष 2021-22 के जनवरी महीने तक केवल दाखिल खारिज के ही 11596 आवेदन लंबित है।इसमे कई तो साल -साल भर पुराने भी है।इसके अलावे परिमार्जन,जाति, आवास ,आय के मामले अभी अलग है।अगर इन सबको मिला दिया जाय तो आंकड़ा बहुत बड़ा होगा। बोले अधिकारी कार्य निष्पादन में परेशानी को देखते हुए डीसीएलआर को पत्र लिखकर राजस्व कर्मचारी की तैनाती की मांग की गई है।
how to buy priligy as a child We don t really know about tamoxifen, even though many people are treated with it, he stated, commenting that the Surveillance, Epidemiology, and End Results SEER database does not include information on how much tamoxifen patients are using
It is important to note that long- term high- dose zinc supplementation such as 50 mg daily for 4 weeks can cause toxicity, mainly due to copper deficiency how to get cheap cytotec prices Bennie cGJqZILWnKTdr 6 17 2022