बेतिया/चनपटिया। चनपटिया प्रखंड क्षेत्र के गुरवलिया पंचायत के आजाद मदरसा इस्लामिया गुरवलिया में गुरुवार को मदरसा में तीन शिक्षकों का विदाई समारोह का आयोजित किया गया। तीन सेवानिवृत्त शिक्षकों को भावभीनी विदाई दी गई।जिसमें सेवानिवृत्त हुए शिक्षक मोहम्मद ताहिर हुसैन, मोहम्मद मंसूर अंसारी,सैख सगीर अहमद शामिल हुए।इस दौरान मुख्य रूप से सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद ताहिर हुसैन,मोहम्मद मंसूर अंसारी,सैख सगीर अहमद को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया पति हारुन अंसारी ने कहा कि शिक्षा सेवा में कार्यरत कर्मी एक निश्चित समय के बाद अपने कार्य व सेवा से सेवानिवृत्त हो जाते हैं। लेकिन,इसके बाद घर व समाजसेवा के अलावा अन्य कई जिम्मेदारियां उनके लिए शुरू हो जाती है।इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए शिक्षक व अन्य सेवा निवृत्त शिक्षकों ने कहा की शिक्षा व समाज सुधारक के रूप में कार्य करेंगे। वही इसकी अध्यक्षता मौलाना अमरुद्दीन साहब ने किया।मौके पर प्रधानाध्यापक महम्मदीन,पंचायत समिति सदस्य ललन राम,सरपंच पति मोहम्मद अली,वार्ड सदस्य नवाज शरीफ,मोहम्मद साह आलम,निजामुद्दीन अंसारी,रुस्तम अंसारी,सैदुल्लाह, मुखिया पुत्र मोहम्मद नौशाद अंसारी,कमालुद्दीन साहब,मोबारख हुसैन,हादी हुसैन,कुदूश अंसारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।