बेतिया/गौनाहा। गुरुवार को लक्षनौता पंचायत के मुखिया तफरुल हयात के आवास पर वार्ड संख्या चौदह में वार्ड सचिव चयन करने को लेकर आम सभा की बैठक की गयी।इस बैठक की अध्यक्षता वार्ड सदस्य सीमा देवी ने किया।इस आमसभा में कुल दो अभ्यर्थीयो ने नामंकन भरी।जो आम सभा में उपस्थित लोगों ने वोटिंग के जरिए चुनाव करने की बात कही।जिसको लेकर आम सभा की कर रहे अध्यक्षता वार्ड सदस्य ने वोटिंग करायी।जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने अपनी- अपनी मत भाग्य के डिब्बे में डालें।जिसमें कुसुम बेगम को कुल 106 मत और अनवारूल शेख को 116 मत मिले।मुखिया तफरुल हयात ने बताया कि वार्ड सचिव की चुनाव में अनवारूल शेख को वोट में ज्यादा मत मिलने से वही वार्ड सचिव निर्वाचित घोषित हुए।जिससे ग्रामीणों में खुशी की माहौल बन गयी।मौके पर इश्तियाक, मुस्ताक, बिन्ददयाल अन्य अन्य उपस्थित रहे।