दो शराब कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बेतिया/चनपटिया। चनपटिया पुलिस ने कैथवलिया-लौरिया मुख्यमार्ग पर जमुनिया टोला सुकट चौक के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो शराब कारोबारी को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि दोनों धंधेबाज एक ही बाइक पर सवार होकर लौरिया रोड में जा रहे थे। तभी पुलिस को इसकी भनक लगी और खदेड़कर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। दोनो धंडोबाज की पहचान थाना क्षेत्र के चुहड़ी निवासी कृष्णा साह व जियछा टोला निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से 6 लीटर देशी चुलाई शराब व एक बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 22 एआर 9486 है, बरामद की गई है। संदीप कुमार दिव्यांग है। ये दोनों पूर्व में भी शराब बिक्री के मामले में जेल जा चुके हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों तस्करों के विरुद्ध मद्य निषेद्य व उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *