बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला के चौतरवा चौक पर बुधवार की देर शाम दो शराबी को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष डीसी राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो शराबी स्थानीय चौक पर हो हल्ला कर रहे हैं। दोनों को पकड़ा गया। तथा ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच कराया गया। जांच में नशे की पुष्टि हुई। थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी गुड्डू साहनी व लौरिया थाना क्षेत्र के मलाही टोला निवासी छठू चौधरी को पकड़ा गया। बिहार मद्य निषेध व उत्पात अधिनियम के तहत प्राथमिकी संख्या 76/2022 दर्ज कराया गया है। दोनों शराबी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया।