बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जीपीडीपी पर व्यापक चर्चा के बाद दर्जनों योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया। पंचायत के मुखिया शैल देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा की गई। पंचायत सचिव अरविंद कुमार काजी ने पहले क्रमशः सभी वार्ड सदस्यों व उनके प्रतिनिधियों से वार्ड अंतर्गत महत्वपूर्ण कार्यों की चर्चा किया। फिर सर्व सम्मति से महत्वपूर्ण योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया। पंचायत सचिव श्री काजी ने बताया कि पंचायत के महिला वार्ड सदस्यों के स्थान पर भी पुरुष ही उपस्थित हो रहे हैं। जो कि नियम संगत नहीं है।नियमानुकूल प्रत्येक ग्राम सभा हो या वार्ड सभा हो, जहां भी महिला प्रतिनिधि हैं उन्हें ही सभा में उपस्थित होना है। जिसे सुनकर महिला जनप्रतिनिधियों को तो अच्छा नहीं लगा। परंतु जनता ने ऊंची आवाज में इसका समर्थन किया। वही पिछले वित्तीय वर्ष में हुए कार्यों की समीक्षा भी की गई।मौके पर उप मुखिया मनोज यादव, खोभारी साह, जवाहिर प्रसाद, त्रिलोकी प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, रंजन मंडल, रामेश्वर साह, मूखिया प्रतिनिधि आनंद शाही आवास सहायक गुंजन कुमार, रोजगार सेवक रघुनाथ शरण प्रसाद समेत कई वार्ड प्रतिनिधि व गण्यमान जनता उपस्थित रहे।