परीक्षा देने जा रही छात्रा सड़क दुर्घटना में हुई जख्मी, चिकित्सकों ने किया बेतिया रेफर।

बेतिया/नरकटियागंज। नरकटियागंज बलथर मुख्य मार्ग की बदहाल सड़क से आमजन परेशान है आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटना से लोग परेशान रहते है। ताजा मामला नरकटियागंज के मथुरा चौक के समीप की है जहां सिकटा थाना क्षेत्र के लालपरसा गाँव से परीक्षा देने आ रही छात्रा बाइक से गिरकर गम्भीर स्थिति में जख्मी हो गयी। जिसको आनन-फानन में महिला एएसआई मीना कुमारी अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुँची जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार किया। इस दरमियान महिला एएसआई की दरिया दिली भी देखने को मिली। उन्होंने परीक्षार्थी नूर जन्नत को बिस्किट्स खिलाते हुए घायल परीक्षार्थी के सिर में तेल लेकर मालिस करती देखी गयी। इस दरमियान लोगों ने कहा कि पुलिस अधिकारी ड्यूटी के साथ मां की भूमिका अदा कर रही है। वही चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार को लेकर बेतिया रेफर कर दिया है। चिकित्सकों की माने तो सिर में गम्भीर चोट लग जाने से छात्रा की स्थिति चिंताजनक है। घायल छात्रा नूर जन्नत के परिजनों ने बताया कि बाइक पर एका-एक चक्कर आ गया जिसके कारण गिर गयी घायल छात्रा सिकटा के सिरिसिया उच्चविद्यालय की है।आज गुरुवार को नरकटियागंज के सरस्वती शिशु विधा मंदिर में परीक्षा देने आ रही थी तभी घटना हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *