बेतिया/मैनाटांड़। प्रखंड में भारत नेपाल सीमा के समीप ओरिया नदी के तट पर लावारिस हालत में हिरण का दो सींग बरामद किया गया है। इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि बार्डर संख्या 419/20 के पास लावारिस हालत में हिरण का सींग पड़ा है। तुरंत पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम पहुंची। भारतीय क्षेत्र में ओरिया नदी के तट के समीप से हिरण का दो सींग मिला। सींग थाने में सुरक्षित रखा गया गया है। मंगुराहा वन क्षेत्र के अधिकारियों से संपर्क कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि तस्कर हिरण का सींग भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कराने के फिराक में थे। लेकिन बार्डर पर एसएसबी की चौकसी की वजह से सफल नहीं हो पाए।