बेतिया/मैनाटांड। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 44 बटालियन के नकरदेही एसएसबी ने बुधवार की अहले सुबह पिलर संख्या 423 के समीप से 35 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को धर दबोचा है। कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली नेपाल से मादक पदार्थ की खेप भारतीय क्षेत्र मे आने वाला है। त्वरित कार्रवाई करते हुए जवानों को चप्पा चप्पा नाका लगाने को कहा गया। तभी उधर से दो संदिग्ध बंडल लेकर आते दिखे जवानों ने खदेड़ कर उक्त दोनों संदिग्धों को मादक पदार्थ के बंडल के साथ पकड़ लिया। कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बंडल को जांच कर जब खोला गया तो गांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि तस्कर की पहचान सीमावर्ती पिपरपाति निवासी इम्तियाज आलम एवं नेपाल के महादेव पट्टी निवासी सुखाराम के रूप में की गई है। जो कि उक्त दोनो तस्करों को भंगहा थाना का हवाले कर दिया गया है।