बेतिया/चनपटिया। चनपटिया प्रखंड के बरोहिया में बिहार राज्य अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ के चनपटिया प्रखंड इकाई के तत्वावधान में संतशिरोमणि रविदास जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड उप प्रमुख आदित्य कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के सचिव राजीव रंजन प्रभाकर ने कहा कि संत रविदास बहुत ही धार्मिक स्वभाव के सरल व सह्रदय व्यक्ति थे।वे हमेशा भगवान की भक्ति में लीन रहने के साथ सामाजिक व पारिवारिक कर्तब्यों का बखूबी निर्वाहन करते थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक प्रभु राम ने किया जबकि संचालन रामजी राम ने किया।मौके पर विश्वनाथ राम,मुन्ना चौधरी, सुजीत राम,महंथ राम,अशोक राम,सुरेंद्र कुमार राम,हरिशंकर राम,प्रमोद यादव,अमीलाल रविदास समेत कई लोग मौजूद थे।