बेतिया/चनपटिया। एससी-एसटी पुलिस ने मंगलवार की रात शिकारपुर थाना अंतर्गत मरिया पीपरा गांव में छापेमारी कर एससी-एसटी केस मे फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। तीनों अभियुक्तों की पहचान बृजेश चौधरी, जोखू चौधरी व साधु चौधरी सगे भाई के रूप में हुई है। ये तीनों भाई एससी- एसटी एक्ट मामले में फरार थे। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए उसके गांव से तीनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही चनपटिया पुलिस ने शराब के केस में फरार चल रहे अभियुक्त थाना क्षेत्र के खेंखरिया टोला निवासी जयश्री मांझी (50) को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।