बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के चंदरपुर रतवल पंचायत में शुक्रवार को ग्राम सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया नीतेश राव ने किया। पंचायत सचिव रामचंद्र काजी ने बताया कि जीपीडीपी के तहत उक्त पंचायत के सभी 14 वार्डों के वार्ड सदस्यों द्वारा कार्यों की सूची पिछली बैठक में सौंपी गई थी। जिनपर व्यापक विचार विमर्श किया गया।पुनः सत्र 2022 23 के लिए दर्जनों महत्वपूर्ण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।मुखिया श्री राव ने कहा कि पंचायत अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण कार्यों की प्रधानता दी गई है।साथ ही शेष कार्यों को आगामी योजना में स्वीकृति प्रदान की जाएगी।लक्ष्य है कि कार्यकाल के पांच वर्षों में पंचायत में बहुत कम कार्य बच जाएंगे।उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि पंचायत को विकास की गति देने में सहयोग करें।इस अवसर पर आवास सहायक दिलीप कुमार,रोजगार सेवक भगवान राम,कार्यपालक सहायक मनीष कुमार, उप मुखिया प्रतिमा देवी समेत सभी वार्ड सदस्य व गण्यमान्य उपस्थित रहे।