बेतिया/मैनाटांड। मानपुर पुलिस ने मानपुर जंगल के समीप नेपाल से लेकर आ रहे तीन बाइक पर शराब की खेप के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा। हालांकि पुलिस को देखते ही अन्य दो कारोबारी बाइक छोड भागने में सफल रहे। मानपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की नेपाल से शराब की खेप जंगल के रास्ते आने वाला है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करवाई अभियान शुरू कर दी। इस दौरान मानपुर जंगल के समीप से 250 लीटर शराब को जप्त कर एक कारोबारी को धर दबोचा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी की पहचान भंगहा थाना के परसौनी गांव के हरेंद्र धानूक बताया जाता है। जिसके विरूद्व कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया। जबकि अन्य दो फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।