बगहा विधायक ने किया पांच किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास।

बेतिया/बगहा। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बगहा एक प्रखंड के बीबी बनकटवा पंचायत में पांच किलोमीटर की लंबाई की तीन सड़कों का शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बगहा विधायक राम सिंह ने शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार में सड़कों की जाल बिछ रही है। क्षेत्र के सभी पंचायतों में व्यापक पैमाना पर सड़क निर्माण का कार्य आरंभ हो रहा है। किसी भी क्षेत्र का विकास का पहला माप दंड वहां की सड़कें ही होती है। क्षेत्र में बिजली के बाद पक्की सड़कें विकास की कहानी लिखेगी। कहा कि गंडक नदी के तटवर्ती पंचायत का विकास को अब गति मिली है। इस अवसर पर भाजपा के अचिंतय कुमार लल्ला,रीतू जायसवाल,बबलू कुमार मिश्र, रंजीत कुमार तिवारी,सुदामा खरवार,अमर प्रसाद,बृजेश प्रसाद,पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दारोगा प्रसाद मौजूद रहे। अंत में विधायक श्री सिंह ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता पर ग्रामीणों की नजर रहनी चाहिए।वही बहु प्रतीक्षित सड़कों के निर्माण की शिलान्यास के अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *