गोपालपुर व मझौलिया में हुई बाइक लूट में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने लुटेरा गिरोह का किया पर्दाफाश।

बेतिया/चनपटिया। पुलिस ने एक बाइक लूटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही लूटी गयी दो मोटरसाईकिल, लूट की दो मोबाईल, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल व हथियार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी बाईक लूट के अलावा अन्य घटनाओं को भी अंजाम देते थे। एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने एक टीम गठित कर मनुआपुल थाने के जोकहां गांव से बाइक लूट गिरोह के अमित कुमार मिश्रा उर्फ बादल व शेखधुरवा गांव से फैजान आलम सहित दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अमित कुमार मिश्र के निशानदेही पर अन्य तीन अपराधियों को दबोचा है। उसके पास से लूटी गई बाइक के अलावा चार देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाईकिल व दो मोबाईल बरामद किए गए। सभी ने मझौलिया व गोपालपुर थाना क्षेत्र में बाइक व मोबाइल लूट की घटना में अपना दोष पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है। दोनो के विरुद्ध विगत 09 फरवरी को गोपालपुर व 02 फरवरी को मझौलिया थाना में मोटरसाइकिल लूटपाट का मामला दर्ज था। पुलिस ने लूट की मोटरसाइकिल को छुपाकर रखे होने की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी तथा मोटरसाइकिल बरामद कर ली गयी। इस बीच पुलिस की भनक पाकर घटना में संलिप्त तीन अपराधी चंपत होने की जुगत में लग गये, लेकिन पुलिस ने तत्परता बरतते हुए हथियार से लैस सभी को दबोच लिया। छापामारी दल में एसडीपीओ मुकुल परिमल पाण्डेय, पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम, मझौलिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय, चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार, कुमारबाग़ ओपी अध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय, मनुआपुल ओपी अध्यक्ष मो. अलाउद्दीन, बानुछापर ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी राजीव कुमार रजक, अरविंद कुमार, रवि कुमार, राहुल सिंह, सर्वेश यादव, बब्लू कुमार, हितेश कुमार, कमलेश कुमार, राजकुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *