बेतिया/मैंनाटांड। इनरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेनुअरीया गांव के पास रांंगी नदी के समिप से अवैध खनन कर बालू लोडिंग दो ट्रॉली को जप्त किया है। इसकी जानकारी देते हुए इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि रांंगी नदी के समीप तीन ट्रॉली पर बालू लोडिंग किया जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहूंची जहां पुलिस को देखते ही चालक एक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया जबकि अवैध बालू लदा दो ट्रॉली को जब्त किया। मामला बुधवार की देर शाम की है। इधर काफी मशक्कत के बाद नदी के किनारे दलदल जमीन मे फंसे बालू लदा ट्रॉली को दो जेसीबी के सहारे खिंच कर थाने लाई गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि बालू लदा दो ट्रॉली को जब्त कर मामले में संलिप्त कारोबारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।