बेतिया/मैनाटांड। मानपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के चौहाटा पंचायत अंतर्गत कमलानगर गांव में बृहस्पतिवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दस लीटर चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर सोनू माझी इसी गांव का रहने वाला है। थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।