बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के हरदी नदवा पंचायत के कौलाची गांव की बहु प्रतीक्षित सड़क का निर्माण कार्य पुनः गुरुवार को शुरू होने से लोगों में हर्ष है।पंचायत के मुखिया प्रेम चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत उक्त गांव में एक किलोमीटर व दो सौ मीटर की सड़क का निर्माण कराया जाना था। जिसका प्रारंभ जुलाई 2019 में हुआ परंतु कतिपय कारणों से संवेदक ने कार्य बंद करा दिया।फिर काफी मशक्कत के बाद उक्त कार्य को नए सिरे से शुरू कराया गया है।कार्य आरंभ देखकर ग्रामीणों में खुशी थी कि आखिरकार पुनः कार्य शुरू करना ही पड़ा।अबकी बार लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।पुनः नवनिर्वाचित मुखिया श्री चौधरी का भी भरपूर सहयोग है कि उपेक्षित सड़क का कायाकल्प होना चाहिए।