बेतिया/बगहा। चौतरवा रतवल मुख्य मार्ग में गुरुवार को तेज रफ्तार में जा रही बोलेरो ने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दिया।जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।बताते हैं कि चौबरिया निवासी भुआल साह साइकिल से चौतरवा जा रहे थे।जैसे ही वे तिरहुत गंडक नहर से आगे चौतरवा ओली टोला पहुंचे।चौतरवा की ओर से एक तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने ठोकर मार दिया।जबतक लोग जख्मी को संभालते बोलेरो आगे निकल गया।बाद में कुछ लोगों ने पीछाकर बोलेरो को पतिलार गांव के पास पकड़ा।उधर जख्मी को स्थानीय लोगों ने चौतरवा चौक पर एक निजी क्लिनिक में इलाज को ले गए।खबर लिखे जाने तक जख्मी की हालत खतरे से बाहर थी।