विधान परिषद प्रत्याशियों की क्षेत्र में दौरा हुआ शुरू।

बेतिया/बगहा। विधान परिषद के प्रत्याशियों का अपने पक्ष में मतदाताओं को करने के लिए क्षेत्र भ्रमण आरम्भ हो गया है। गुरुवार को आरजेडी प्रत्याशी ई सौरभ कुमार क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में घूम कर पंचायत के वार्ड सदस्य व मुखिया से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए निवेदन कर रहे थे।वही जनप्रतिनिधियों को जाड़े के दिन में चादर व कैलेंडर उपहार स्वरूप दे रहे थे। बगहा एक प्रखंड के हरदी नदवा पंचायत के कौलाची गांव में मुखिया प्रेम चौधरी के निवास पर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों व मुखिया से अपने पक्ष में मतदान करने हेतु निवेदन करने के बाद सभी को उनी शॉल व कैलेंडर भेट किये।वही अपने को जनता का सेवक के रूप में प्रदर्शित करते हुए।एक बार मौका मांगा।जनप्रतिनिधियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि हम सब बेहतर प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान करेंगे।जो जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *