बेतिया/लौरिया। लौरिया के युवा शक्ति के अध्यक्ष अंबुज ठाकुर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने बीस लाख रूपये की रंगदारी की मांग की है। जिसका एफ आईआर अम्बुज ठाकुर ने लौरिया थाना में दर्ज कराई है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि मंगलवार को शाम में उनके मोबाइल पर 7004509396 नंबर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और गाली ग्लौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। साथ ही कहा कि यदि जिंदा रहना चाहते हो तो 20 लाख रुपया रंगदारी दो। रुपया नहीं देने पर जान से हाथ धोने की चेतावनी भी दी। श्री ठाकुर ने यह भी आवेदन में लिखा है कि धमकी देने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर कॉल करने पर उसमें नाम में न्यू जियो लिखा आ रहा है। इधर बाद में उस व्यक्ति का मोबाइल पर करने पर फोन स्वीच ऑफ बता रहा है। उन्होंने थानाध्यक्ष से मांग की है कि रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसपर त्वरित कार्रवाई किया जाए। मुझे डर है कि कहीं उस व्यक्ति द्वारा मेरे साथ कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे दिया जाए। इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में लग गई है। जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, वह कानून से नहीं बच पाएगा। हम सब सूक्ष्म से सूक्ष्म विंदू पर जांच कर रहे हैं।