बेतिया/मैनाटांड। कोरोना संक्रमण का जांच मंगलवार को बभनौली बॉर्डर पर किया गया । जहां पर कोरोना जांच के लिए लोगों की भीड़ रही। डॉ अजीत कुमार कुमार ,एलटी काजोल रानी के द्वारा कोरोना जांच कराने आए लोगों का जांच किया गया। डॉ. अजीत कुमार ने बताया की एंटीजेन से 142 लोगों का जांच किया गया। जिसमें एक भी लोग संक्रमित नहीं पाये गये। 103 लोगों का आरटीपीसीआर तरीके से भी कोरोना जांच किया गया। जिसका रिपोर्ट जिला मुख्यालय से आयेगा।