बेतिया/नरकटियागंज। शिकारपुर पुलिस ने नगर के पुरानी बाजार वार्ड दो स्तिथ रेलवे लाइन के किनारे से लगभग एक हजार लीटर रॉ मेटेरियल को बरामद कर मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई में धंधेबाज पकड़ में नही आ सके।शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुरानी बाजार वार्ड दो में अवैध रूप से चुलाई शराब बनाई व बेची जा रही है।सूचना पर छापेमारी के दौरान पुरानी बाजार धांगड़ टोली से कुछ बरामद नही हो सका।धंधेबाज अपने घरों से फरार थे। तलाशी के दौरान जानकारी मिली कि वार्ड दो के समीप ही स्थित रेलवे लाइन के किनारे भारी मात्रा में रॉ मेटेरियल को धंधेबाजों ने छिपाकर रखा है। जांच में एक हजार लीटर रॉ मेटेरियल बरामद किया गया। बरामद रॉ मेटेरियल को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।उन्होंने बताया कि पुरानी बाजार के बाद अन्य जगहों पर भी छापेमारी अभियान चलाया गया। लेकिन कुछ बरामद नही हो सका। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ एसआइ बृजकिशोर दास, एएसआई पंकज कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी व जवान शामिल रहे।