बेतिया/मैनाटांड। इन दिनों भारत में डीजल एवं पेट्रोल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण नेपाल से डीजल-पेट्रोल की तस्करी बढ़ गई है। सीमा पर तैनात एसएसबी 44 वीं बटालियन नगरदेही के जवानों ने मंगलवार की सुबह नेपाल से ला रहे 55 लीटर डीजल के साथ तस्करी के एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है। इसकी जानकारी देते हुए कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उनके जवान सीमा पर गश्ती कर रहे थे। तभी पीलर संख्या 424/20 के समीप साइकिल पर कुछ सामान लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया।जवानों पर नजर पड़ते ही अपनी साइकिल छोड़ भागने लगे। तब जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया। जाँच करने पर साइकिल पर 55 लीटर डीजल लदा हुआ था।पकड़े गए तस्करी के आरोपी की पहचान इनरवा निवासी व्यास साह के रूप में की गई है। पकड़ा गया आरोपी को डीजल सहित भंगहा थाने के हवाले कर दिया गया। भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि एसएसबी के लिखित आवेदन पर कांड दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।