बेतिया/नरकटियागंज। में धोखाधड़ी करते हुए फर्जी तरीके से चेक बना कर बैंक से 47500 रुपए की निकासी कर ली गई है। यह मामला उस समय उजागर हुआ जब खाताधारक के मोबाइल पर 47500 रुपये निकासी का मैसेज प्राप्त हुआ। बताया जाता है कि यह मामला नरकटियागंज के पंजाब नेशनल बैंक का है जहां धोखाधड़ी के मामले में इतनी बड़ी रकम फर्जी चेक लगा कर निकाली गई है।इस सम्बंध में नगर के हरदिया चौक निवासी राजेन्द्र मोहन वर्मा,वार्ड 19 ने शिकारपुर थाना में आवेदन सौंपा है।मामले में उसने बताया है कि लोन दिलाने के नाम पर टाटा कैपीटल लिमिटेड के नाम से आये हुए उसके प्रतिनिधि दीपक चौधरी को दो चेक दिया।खाताधारक ने बताया कि 2 फरवरी को पंजाब नेशनल बैंक का पहला कैंसिल चेक नम्बर 156002 जबकि दूसरा एक सौ रुपये का चेक नंबर 156001 दिया।वही 5 फरवरी को मोबाइल पर मैसेज के द्वारा पता चला कि मेरे दिए गए चेक नंबर 156001 से मनारंजन यादव व्यक्ति के द्वारा 47500 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई है।वही शिकारपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच पड़ताल कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।