बेतिया/नरकटियागंज। प्रखंड के सोमगढ़ पंचायत के सिरिसिया के वार्ड संख्या 2 में देर रात्रि अचानक आग लगने से घर मे रखे अनाज, बर्तन समेत हजारों की संपत्ति जलखर खाक हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्री गफार मिया का परिवार अपने घर मे सो रहे थे तभी उनकी लड़की ने आग के लपटों को देख शोर मचाया जिसके कारण सभी परिवार के लोग सुरक्षित घर से बाहर निकल पाए।शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग जगे,और ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया, तब तक बर्तन, कपड़ा, लकड़ी, अनाज समेत हजारों की संपत्ति जलखर राख हो गया। ग्रामीण करीम मियां ने बताया की हम सभी लोग सो रहे थे तभी गफार मिया के घरवाले के शोर मचाने की आवाज पर नींद खुली तो देखा की आग लगा हुआ था ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।हालांकि आग लगने का कारण पता नही चल पा रहा है।