बेतिया/चनपटिया। चनपटिया कुमारबाग़ ओपी के कुड़वामठिया गांव में दहेज के लिए ससुरालवालों ने एक विवाहिता की हत्या करके उसके शव को पंखे से लटका दिया। पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर उसके पति ,सास, सुसर और ननद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। फिलहाल ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस को दिए फर्दबयान में बलथर थाना क्षेत्र के भावरा गांव निवासी योगेंद्र महतो ने बताया है कि उसकी पुत्री राधिका कुमारी (19) की शादी पिछले वर्ष 2021 में हिन्दू रीति रिवाज से कुड़वामठिया के फेंकू महतो के पुत्र सोनेलाल महतो से हुई। शादी में सामर्थ के अनुसार उपहार भी दिया। लेकिन शादी के बाद से ही मेरी पुत्री को ससुराल पक्ष के लोग दहेज के दो लाख रुपये के लिए प्रताड़ित करते रहें। मेरी बेटी राधिका के साथ मारपीट भी करते थे। इसकी जानकारी मिलने पर विवाहिता के मौसा कुड़वामठिया निवासी सत्येंद्र महतो के दरवाजे पर एक दो बार पंचायती भी हुई थी। पंचायती में उसके ससुर को बीस हजार रुपया नगद भी दिया गया। फिर भी दहेजलोभियों ने 3 फरवरी को मेरी बेटी की हत्या कर शव पंखे से लटका घर छोड़कर फरार हो गए। बेटी की हत्या की जानकारी मुझे उसके मौसा सत्येंद्र महतो से मिली। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है