वही ग्राहकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखण्ड के पतिलार पँचायत में स्थित मिना बाजार में हुई शुक्रवार को मूसलधार ने बाजार के सभी दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ा दी है।बारिस के चलते बाजार में जलजमाव हो गया जिससे सबसे ज्यादा परेशानी सब्जी दुकानदारों को हुई। जलजमाव होने से सभी सब्जी विक्रेताओं ने बाजार की सड़क पर अपना दुकान लगाकर सब्जी की बिक्री की।वही दुकानदारों के साथ बाजार में आये ग्राहकों को भी काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा।बाजार के दुकानदार धर्मेंद्र कुमार,बिपिन साह, संतोस प्रसाद, विवेक कुमार का कहना है कि बाजार में जलजमाव की समस्या पिछले कई वर्षों से है।जिसका मात्र एक ही कारण है कि बाजार की जलनिकासी के रास्ते को अवरुद्ध किया जा चुका है जिससे यह परेशानी बारिश के समय होती रहती है।दुकानदारों स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस समस्या से निजाद दिलाने की गुहार लगाई है।