बेतिया/चनपटिया। चनपटिया पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के खर्ग पोखरिया के गुड्डू खां को भूमि विवाद के मामले में हुड़दंग करने एवं थाना क्षेत्र के गिद्धा के नीरज कुमार ठाकुर को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धा के गार्ड से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।बता दें कि दोनों पर पूर्व से थाना में कांड दर्ज था। और ये दोनो कई महीनों से फरार चल रहे थे, जिसे पुलिस को तलाश थी। शुक्रवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर गिरफ्तार कर दोनो को जेल भेज दिया।