सलहा बरीआरवा, पतिलार व सिसवा वसंतपुर पंचायत में ग्राम सभा की हुई बैठक।

बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के तीन पंचायतों क्रमशः सलहा बरीआरवा, पतिलार व सिसवा वसंतपुर पंचायत में शुक्रवार को नए सत्र की पहली बैठक की गई। बैठक में जीपीडीपी के तहत पंचायतों के विभिन्न वार्ड सदस्यों से उनके वार्ड की समस्या व आवश्यक कार्यों पर चर्चा की गई।उसके बाद मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा वार्ड सदस्यों से वार्ड अंतर्गत कार्यों की सूची मांगी गई। पंचायत सचिवों ने बताया कि पंचायतों में सरकार द्वारा भेजी गई राशि के मुताबिक प्रत्येक वर्ष कार्य कराएंगे। इसके पूर्व ग्राम सभा में सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों ने अपना परिचय दिया। पतिलार पंचायत में मुखिया पायल कुमारी, मुखिया पति अभिषेक मिश्र, उपमुखिया दिलीप यादव, संतोष यादव, विशाल कुमार, रवींद्र यादव, सुभाषचंद्र शुक्ल, कन्हैया बैठा, साहेब शर्मा, राधेश्याम साह, सुगन यादव, इस्तेहार ख़ान, पंचायत सचिव रामवृक्ष पासवान, पंचायत रोजगार सेवक रघुनाथ शरण, पंचायत आवास सहायक गुंजन कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। वही सलहा बरीआरवा पंचायत के ग्राम सभा में मुखिया अमित कुमार वर्मा, पंचायत सचिव नंदलाल पांडेय, आवास सहायक रवि कुमार, समेत वार्ड सदस्य व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए। वही सिसवा वसंतपुर पंचायत में मुखिया डॉली देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा की गई। जिसमें उप मुखिया समेत सभी वार्ड सदस्य व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

3 thoughts on “सलहा बरीआरवा, पतिलार व सिसवा वसंतपुर पंचायत में ग्राम सभा की हुई बैठक।

  1. They ve been through it too and will perceive your worries Routine checks can Blood Sugar Chart will low blood sugar hurt my unborn baby help you know when you might be beginning to go too low or too excessive It s a way of will low blood sugar hurt my unborn baby getting to know your physique and how it works buy generic cytotec without a prescription There s no rhyme or reason to them, either they can vary in intensity, they can come and go quickly or linger, and they can persist for months or even for years

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *